Active and Passive voice in Hindi- Meaning, Rules & Example

English grammar की इस श्रृंखला में आज हम Active  passive in Hindi के बारे में पढ़ेंगे।

Active and Passive voice

Active और passive voice से तात्पर्य वाक्य की उस अवस्था से होता है जब किसी वाक्य में subject और verb की तुलना में object को अधिक महत्व दिया जाता है।

Active voice से किसी वाक्य को passive voice में बदलते समय मुख्यता उसके subject को object से बदलते हैं, जबकि object को subject से, फिर उसी अनुसार verb को भी बदला जाता है।

यहां active और passive दो प्रकार के voice (वाच्य) होते हैं। इन्हें voice इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां वाक्य की संपूर्ण जिम्मेदारी केवल कर्ता पर ही निर्भर होती है।

इस प्रकार, कहा जा सकता है कि active voice से आशय उस वाक्य से होता है, जहां कर्ता प्रधान होता है। तो वहीं passive voice में कर्म को प्रधानता दी जाती है।

Example-

1. वह गाना गाती है।
Active:- she sings a song.
Passive:- A song is sung by her.

2. तुमने फूल तोड़ लिया।
Active:- You have plucked flower.
Passive:- Flower has been plucked by you.

Active voice से passive voice में बदलते समय किसी वाक्य में निम्न परिवर्तन करने होते हैं।

  1. यहां passive voice बनाते समय verb की iiird फार्म का प्रयोग होता है।

  2. Passive voice बनाते समय वाक्य में by लगाकर subject को object के स्थान पर रखा जाता है।

  3. कभी कभी देखा गया है कि किसी वाक्य में object दिया ही नहीं होता है, ऐसे में complement को ही आधार मान लिया जाता है।

  4. Active से passive बनाते समय साधारण वाक्य जोकि subject+verb+object से बनते हैं, वह object+verb+subject में बदल जाते हैं।

  5. Active से passive बनाते समय perfect continuous Tense और Future continuous Tense में से कोई परिवर्तित नहीं होता है।

  6. Active से passive voice बनाते समय जब कभी वाक्य में someone, somebody, public, police आदि हो, तब उनका प्रयोग passive voice में आवश्यक नहीं होता है।

  7. अगर किसी वाक्य में दो objects हो तब Passive voice बनाते समय केवल एक ही object को subject बनाया जाता है।

  8. जो Preposition एक से अधिक शब्दों से बनी होती हैं, वह अलग नहीं होती हैं।

  9. Interrogative वाक्य बनाते समय भी साधारण वाक्य की भांति ही नियम लगाते हैं। हालांकि who को by whom से दर्शाते हैं।
    • किसने तुम्हें मारा?
      Active:- Who did beat you?
      Passive:- By whom were you beaten?

  10. Imperative वाक्यों को let से बनाते हैं। जबकि किसी प्रकार की सलाह या चेतावनी के लिए should be, helping verb के तौर पर लगाते हैं। अन्यथा order, request इत्यादि को to लगाकर जोड़ते हैं।
    • यहां आओ।
      Active:- Come here.
      Passive:- you are ordered to come here.

    • उत्तर मत लिखो।
      Active:- do not write answer.
      Passive:-  Let the answer not be written.

    • जरूरतमंद की मदद करो।
      Active:- help the needy man.
      Passive:- The needy man should be helped.

    • प्रश्न पूछो।
      Active:- Ask question.
      Passive:- you are ordered to ask question.

    • वहां मत बैठो।
      Active:- Don’t sit there.
      Passive:- he told me not to sit there.


Subject Change into Object

Ime
youyou
SheHer
HeHim
TheyThem
WeUs

Rules of Active and Passive voice

1. Present indefinite Tense/ present continuous Tense

हम इटालियन खाना खाते हैं।
Active:- We eat Italian food.
Passive:- Italian Food is eaten by us.

2. Past indefinite Tense/ past continuous Tense

उसने झूठ नहीं बोला।
Active:-  He did not tell a lie.
Passive:- a lie was not told by him.

3. Future indefinite Tense/ Future continuous Tense

मैं तुम्हें नहीं सिखाऊंगा।
Active:- I shall not teach you.
Passive:- You shall not be taught by me.

4. Present continuous Tense/ Being

वे गणित पढ़ रहे हैं।
Active:- They are reading math.
Passive:- Math is being read by them.

5. Past continuous Tense/ Being

हम तुम्हारी मदद कर रहे थे।
Active:- we were helping you.
Passive:- you were being helped by us.

6. Present perfect Tense/ past perfect Tense

उसने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।
Active:-  He has passed the examination.
Passive:- The examination has been passed by him.

7. Past perfect Tense/ past perfect continuous Tense

तुम परीक्षा पास कर चुके थे।
Active:- You had passed the examination.
Passive: – The examination had been passed by you.

8. Future perfect Tense/ Future perfect continuous Tense

वह तुम्हारा काम कर चुकी होगी।
Active: – He will have finished your work.
Passive:- Your work will have been finished by him.

इसके अलावा can, may, might, could, must आदि के
Be का प्रयोग होता है।
Active:- You can do it.
Passive:- It can be done by you.

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए यह active passive voice संबंधी नियम अवश्य समझ आए होंगे। ऐसे ही अन्य ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर दुबारा आना ना भूलें।


अंशिका जौहरी

मेरा नाम अंशिका जौहरी है और मैंने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है। मुझे सामाजिक चेतना से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से लिखना और बोलना पसंद है।

Leave a Comment

Leave a Comment