Direct and Indirect Speech in Hindi- Meaning, Example & Rules

Direct and Indirect Speech in Hindi

हम यहाँ Hindi To English Grammar के इस चपेटर में English के Sentences अर्थात Direct Indirect को Indirect Speech में बदलना / परिवर्तित करना उदाहरण के साथ में सीखेंगें | Direct and Indirect speech In Hindi

Direct or Indirect Speech

Direct और indirect speech से तात्पर्य यह होता है कि जब कोई कथन वक्ता द्वारा श्रोता से प्रत्यक्ष रूप से कह दिया जाता है या उस बात को श्रोता तक वक्ता के कहेनुसार ही पहुंचा दिया जाता है।

तब उसे Direct speech कहते हैं। जबकि वक्ता द्वारा कही गई कोई बात श्रोता तक दूसरे व्यक्ति के शब्दों के माध्यम से पहुंचाई जाए। तब उसे indirect speech कहते हैं।

सरल शब्दों में, जब कोई बात वक्ता द्वारा सामने वाले व्यक्ति से प्रत्यक्ष ही कह दी जाती है। तब उसे Direct speech कहते हैं। जबकि एक तरीका यह भी होता है कि हम सामने वाले की बात को अपने शब्दों के माध्यम से दूसरे तक पहुंचाते हैं, तब उसे indirect speech कहते हैं।

Example

  • Direct speech – Ram said, ”I am going to school”. (राम ने कहा, मैं स्कूल जा रहा हूं।)
  • Indirect speech – Ram said that He was going to school. (राम ने कहा कि वह स्कूल जा रहा था।)

उपरोक्त पहले उदाहरण में, वाक्य के दो भाग हैं। जिन्हें inverted commas (” “) के भीतर रखा गया है। यहां Ram said को reporting speech कहते हैं। जबकि I am going to school, reported speech कहलाएगा।

Reporting speech के तीन भाग होते हैं।

  • Reporter – उपरोक्त उदाहरण में Ram एक reporter है। जिसके द्वारा बात कही गई है।
  • Reporting verb – जिस काल या क्रिया के माध्यम से reporter द्वारा बात कही जाती है, उसे reporting verb कहा जाता है। जैसे – said या say.
  • Reporting object – उपरोक्त उदाहरण में ram said के बाद यदि किसी व्यक्ति का name या pronoun लगा होता है, जिससे वक्ता द्वारा कोई बात कहीं जाती है। तो उसे reporting object कहते हैं।


Rules of Direct or Indirect Speech

Direct से indirect बनाते समय कुछ नियमों को ध्यान में रखना आवश्यक है।

  1. Direct से किसी वाक्य को indirect speech में बदलते समय inverted commas हटा दिए जाते हैं।

  2. साथ ही Direct से indirect में बदलते समय reporting speech और reported speech को that लगाकर जोड़ा जाता है।

  3. Direct से indirect बदलते समय जब reporting speech में verb present और future में होती है, तब आगे reported speech का verb नहीं बदलता है।
    He says, “I am poor”. – He says that he is poor.
    अगर say/says के साथ आगे object लगा हो तब इसे tell/tells में बदल देते हैं। जबकि past में said/ said to को told में बदलते हैं।

  4. Reported speech में यदि subject Third person हो तब उसे indirect में बनाते समय कोई बदलाव नहीं किया जाता है। जबकि first person को reporting speech के subject और second person को object के अनुसार बदलते हैं।
    Pooja said to me, ” I am going to Mumbai”. – Pooja told me that she was going to Mumbai. यहां Reported speech के subject में प्रयुक्त I (First person) को reporting speech के subject (pooja) के object से परिवर्तित किया गया है।

  5. Direct से indirect बनाते समय सार्वभौमिक सत्य (universal truth), आदतें (habits), कहावतें (proverb) इत्यादि नहीं बदलते हैं।

  6. उपयुक्त के अलावा –
    • Present indefinite Tense को past indefinite Tense में बदला जाता है।
    • Present continuous Tense को past continuous Tense में बदला जाता है।
    • Present perfect Tense को past perfect Tense में बदला जाता है।
    • Present perfect continuous Tense को past perfect continuous Tense में बदला जाता है।
    • Past indefinite Tense को past perfect Tense में बदला जाता है। जबकि past continuous Tense को past perfect continuous Tense में बदलते हैं।

इसके अलावा, past perfect और past perfect continuous Tense में कोई बदलाव नहीं किया जाता है। साथ ही future के भी किसी प्रकार को नहीं बदला जाता है।

Direct से indirect बनाते समय जब reported speech में  Future प्रदर्शित करने वाले शब्द आएं। तब उन्हें निम्न प्रकार से बदला जाता है।

  • Will    –    would
  • Shall  –  should
  • Can    –  could
  • May   –   might

इसके अलावा अन्य शब्दों को भी बदला जाता है।

  • This    –   That
  • Now   –    Then
  • Hence  – Thence
  • These  –  Those
  • Here   –   There
  • Thus   –    So
  • Today    –    That day
  • Tomorrow  –  The next day
  • Tonight  –    That night
  • Yesterday – The day before
  • A year ago – A year before
  • Next day – The following day

Examples of Tenses

Present Indefinite Tense/ Past Indefinite Tense
You said to me, “I do not love to read”.
You told me that you did not love to read.

Present continuous tense/ past continuous tense
Geeta said to me, “I am reading newspaper”.
Geeta told me that she was reading newspaper.

Present perfect tense/ past perfect tense
Ram said, “I have already paid him”.
Ram said that He had already paid him.

Present perfect continuous Tense/ past perfect continuous Tense
Reena said to me, “I have been sleeping for 2 hours”.
Reena told me that she had been sleeping for 2 hours.

Past indefinite Tense/ past perfect Tense
He said to me, “I went there yesterday”.
He told me that he had gone there the previous day.

Past continuous Tense/ past perfect continuous Tense
He said to me, “I was thinking about you”.
He told me that he had been thinking about me.

इसके साथ ही Interrogative sentence के साथ reporting speech में said की जगह asked का प्रयोग होता है। साथ ही question words को reporting speech और reported speech को जोड़ने के तौर पर प्रयोग में लाया जाता है और वाक्य को साधारण बना दिया जाता है।

I said to him, “what are you doing?”
I asked him what he was doing.

जबकि imperative Sentence में reporting speech और reported speech को to लगाकर जोड़ा जाता हैं। साथ ही said to को वाक्य के भाव के अनुरूप बदला जाता है।

Father said to me, “Give me your pen”.
Father ordered me to give him my pen.

Optative Sentence में भी reporting speech और reported speech को that लगाकर जोड़ा जाता है। साथ ही वाक्य को साधारण वाक्य में बदला जाता है। और said के स्थान पर wished/blessed का प्रयोग किया जाता है।

The sadhu said to me, “may god bless u!”
The sadhu wished me that God might bless me.

Exclamatory Sentence में भी reporting speech और reported speech को that लगाकर जोड़ा जाता है और वाक्य को साधारण बनाया जाता है। साथ ही said/ said to के स्थान पर exclaimed लगाते हैं।

He said, “what a pleasant surprise it is!”
He exclaimed with surprise that it was a pleasant.

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई उपरोक्त जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। ऐसे ही अन्य ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।


अंशिका जौहरी

मेरा नाम अंशिका जौहरी है और मैंने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है। मुझे सामाजिक चेतना से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से लिखना और बोलना पसंद है।

Leave a Comment

Leave a Comment