Free SEO Course in Hindi – हिंदी में सीखें SEO

इस course में हम सीखेंगे Search Engine Optimization जिसे short में SEO भी कहते हैं। अगर सरल भाषा में कहा जाए तो – Google, Yahoo, Duck-Duck-Go जैसे search engines में अपनी website की visibility या rank बढ़ाने को SEO कहते हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि SEO in Hindi के इस कोर्स में Step by step शुरुआत से अंत तक SEO से जुड़ी हर जानकारी आपको प्राप्त कराएं।

यह SEO in Hindi कोर्स किसके लिए है?

  • अगर आपका already एक ब्लॉग है और आप उसका ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं। इस कोर्स में हम SEO सीखेंगे जिससे आप अपने ब्लॉग की Google रैंक और ट्रैफिक दोनों बड़ा सकते हैं।

  • अगर आप Digital Marketing के field में job चाहते हो।
    SEO डिजिटल मार्केटिंग का एक बहुत अहम हिस्सा है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो SEO का ये course आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

  • अगर आप अपने किसी business को promote करना चाहते हैं।
    आप अपने बिज़नेस की वेबसाइट बना सकते हैं और फिर SEO के माध्यम से उसे promote भी कर सकते हैं। इससे आपके बिज़नेस को ज्यादा लोग जान पाएंगे और फिर वे आपके customer भी बन सकते हैं।

इस SEO in Hindi कोर्स के लिए आपको क्या करना होगा?

यह SEO का कोर्स पूरी तरह free है। इसके लिए आपके पास बस एक smartphone, laptop या computer होना चाहिए और साथ में internet कनेक्शन होना चाहिए।

इस कोर्स से आप SEO के concepts आसानी से समझ लेंगे। लेकिन बेहतर तरीके से सीखने के लिए हमारा सुझाव रहेगा की आप हमारे blogging के कोर्स के माध्यम से एक फ्री blog बनाये – Blog कैसे बनाये और blogging कैसे करें। इससे आप SEO के concepts को साथ-साथ implement करके बहतर समझ पाएंगे।

SEO Course Topics – कोर्स के विषय

Chapter-1. What is SEO? Search Engine Optimization क्या है?
इस post में हम SEO क्या है, उसके फायदे और SEO challenges को जानेंगे। साथ ही SEO के 2 types – Black Hat SEO, Grey Hat SEO और White Hat SEO के सभी प्रकार के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।

Chapter-2. On-Page SEO Kya hai?
इस post में हम On-Page SEO के बारे में जानेंगे जो उन तकनीकों को कहते हैं जिनको हम अपने वेबसाइट या blog के अंदर apply कर सकते हैं, जैसे की बेहतर content quality, अच्छा title, सही keyword density इत्यादि।

Chapter-3. OffPage SEO क्या होता है?
इस post में हम Off-Page SEO के बारे में जानेंगे जिसमें backlinks, social media, guest posting, influencer outreach जैसे माध्यम से blog या website का ट्रैफ़िक और rank बढ़ा सकते हैं।

Chapter-4. Page speed क्या होता है?
इस article में आपको Page Speed के बारे में बताया जायेगा। साथ ही पेज स्पीड को जानना क्यों जरूरी है और page speed कैसे improve कर सकते हैं, यह भी आपको सिखाया जायेगा।

Chapter-5. Google Analytics क्या होता है?
इस article में आपको Google Analytics से अवगत कराया जायेगा जो की SEO और traffic के analysis के लिए बहुत ही जरूरी tool है।

Chapter-6. Google Search console क्या होता है? इसे कैसे use करें?
इस article में हम Google Search Console के बारे में जानेगे जिससे हम अपनी वेबसाइट से related important जानकारी ले सकते हैं जैसे की – किसी keyword पर हमारी website की गूगल में average rank क्या है, हमारे कितने post Google में index हो चुके हैं इत्यादि।

Chapter-7. Sitemap क्या होता है?
इस post में हम sitemap के बारे में पढ़ेंगे जिसे अगर आसान शब्दों में कहा जाये तो एक ऐसी फाइल है जिसमे आपकी website के सरे posts और pages होते हैं। इस फाइल की मदद से गूगल जैसे search-engine आपकी वेबसाइट को जल्दी और बेहतर तरीके से crawl कर सकते हैं।

Chapter-8. Keyword Research क्या होता है?
इस पोस्ट में आपको Keyword research क्या होता है क्यों करना चाहिए बताया जायेगा। इसके साथ ही आपको कुछ free और paid tools बताये जायेंगे जिनसे आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।

Chapter-9. Link building क्या होता है?
Link-building Off-Page SEO का एक बहुत ही जरूरी पार्ट है। इस article में आपको लिंक-बिल्डिंग क्या है, इसका फायदा क्या है और इसे कैसे करना चाहिए बताया जायेगा।

Chapter-10. Social Media Marketing क्या होता है? इसे कैसे use करें?
इस article में हम SMM यानि की Social Media Marketing के बारे में पढ़ेंगे जिससे हम अपने website पर social media के different platforms से traffic ला सकते हैं।

Conclusion – अब आपकी बारी

आशा करता हूँ कि यह free SEO course आपको SEO in Hindi से हर ज़रूरी जानकारी लेने में मदद करेगा। अगर आपको इस course में कोई कमी या गलती लगती है या फिर आप इस course के विषय में हमसे कुछ भी पूछना चाहते हैं तो आप comments के माध्यम से कुछ भी पूछ सकते हैं। हमें आपके comments का इंतजार रहेगा और उन्हें answer करने में ख़ुशी मिलेगी।

47 thoughts on “Free SEO Course in Hindi – हिंदी में सीखें SEO”

    • Hi Santosh, the whole course is in the form of different Chapters, starting from “chapter 1 – What is SEO?”. You can go through these chapters and do hands-on by creating your own free blog. You can also, connect with us on our Facebook page. We are constantly working on improving the course content and soon we will introduce a test section after the whole course. If you pass that you will be getting a certificate also. So, for now, study from our website and stay tuned for more updates.

      Reply
    • It is not an online training course. The whole course is in the form of chapters that you can refer from this article.

      Reply
    • It is open to all. It is not an online training course. The whole course is in the form of chapters that you can refer from this article.

      Reply
    • Shuru me aap kuch articles site se guest blogs le sakte hain jaise http://www.articlesfactory.com/ (jahan se do-follow backlink mil jayega), Medium.com(no-follow), Quora(no-follow), etc.

      Iske baad aap google me search kar sakte hain unn websites ko jo guest post allow karti hain. Fir aap unko contact karke guest post likh sakte hain.

      Jahan se aap backink lein woh jitni aapke Niche se related hogi aur achchi authority ki hongi utna hi aapko faayda milega.

      Reply
  1. Sir, off page seo and on page seo dono hi karna zaruri hai? Kya on page seo se hi traffic laya nhi jaa sakta? Off page zaroori hai?

    Reply
    • Isse aapke basics clear ho jayenge. Advanced ke liye aap Backlinko, Ahref, Neil Patel, etc in sabke articles padh sakte hain.

      Reply

Leave a Comment