30+ शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wishes in Hindi

Updated on:

Anniversary Wishes in Hindi

Anniversary Wishes in Hindi

प्रस्तुत उल्लेख में सालगिरह की चुनिंदा शुभकामनाएँ [Anniversary Wishes in Hindi] सम्मिलित की गई हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज कर उनकी सालगिरह को यादगार बना सकते हैं और उनके लिए अपना प्यार जाता सकते हैं। 

Anniversary Wishes in Hindi
Anniversary Wishes in Hindi

Anniversary Wishes in Hindi

  • ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
    हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
    मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
    खुशियां लेकर आये आने वाला कल.
    सालगिरह मुबारक !

  • सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
    जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
    किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
    और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे.
    शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं !

  • विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
    आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
    दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
    शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं!

  • आपकी शादी की सालगिरह पर ये दुआ है हमारी
    आसमान में जितने भी तारे हैं उम्र हो तुम्हारी!

  • जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
    खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
    दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
    शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

  • खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
    जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
    न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
    जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा.
    सालगिरह मुबारक !

  • आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये !
    भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे
    और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए !

  • चांद सितारों की तरह चमकता,
    दमकता रहे आपका जीवन,
    खुशियों से भर जाए आपका जीवन.
    शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !

  • फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
    वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
    शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं !

  • दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
    साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
    जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
    खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे.

Anniversary Wishes in Hindi
Anniversary Wishes in Hindi
  • यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
    शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
    आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
    हर दिन नए-नए सपने दिखाए..
    शादी की सालगिरह मुबारक हो !

  • सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
    आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
    दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
    प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
    शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं.

  • आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
    आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
    ना आए जिंदगी में कोई गम,
    मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह !

  • निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
    खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
    हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
    खुदा हज़ार खुशियां दे आपको.
    शादी की सालगिरह मुबारक हो !

  • जीवन की बगियां हरी रहें,
    जीवन में खुशियां भरी रहें,
    यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
    सौ सालों तक यूं ही सजी रहें.
    शादी की सालगिरह मुबारक हो

  • हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
    आप जो चाहे आप की राह में हो,
    किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
    शादी का दिन मुबारक हो.

  • सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
    जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
    किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
    और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

  • दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
    दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
    हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

  • प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
    साथी का विश्वास बना रहे,
    हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
    इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

  • जीवन की पहली किरण हो आप,
    सात जन्मों का साथ हो आप,
    विश्वास के नीव हो आप,
    आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

Anniversary Wishes in Hindi
Anniversary Wishes in Hindi
  • ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
    आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
    कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
    शादी की सालगिरह मुबारक हो।

  • समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,
    विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता,
    प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता,
    शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

  • शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई, प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई, भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे, आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!

  • जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको; जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे; खुदा वो जिंदगी दे आपको. शादी की सालगिरह मुबारक हो!

  • जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे, सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे, भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में, आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे!

  • फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको. शादी की सालगिरह मुबारक हो!

  • आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता, स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता, एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता, शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयाँ!

  • ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,ऐसे महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार. शादी की सालगिरह मुबारक हो!

  • आप दोनों का साथ कभी ना छूटे, दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठें, यूँ ही सात जन्मों तक यह रिश्ता निभाएँ, कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे, शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई!

  • फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको. सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!

Anniversary Wishes in Hindi
Anniversary Wishes in Hindi

तोहफे के साथ प्रेम से दी गई काव्यात्मक बधाई आपके रिश्तेदारों और दोस्तों को बहुत खुश कर सकती है। इन खूबसूरत संदेशों से अपने प्रियजनों को दिल से सालगिरह की बधाइ देकर [Anniversary Wishes in Hindi], और उनकी खुशी में चार चाँद लगाइए।

Anniversary Wishes in Hindi,Anniversary Wishes in Hindi


यहां भी पढ़ें:

  1. सद्गुरु के विचार – Sadhguru Quotes in Hindi
  2. महाराणा प्रताप के विचार – Maharana Pratap Quotes in Hindi
  3. हरिवंश राय बच्चन के विचार – Harivansh Rai Bachchan Quotes

Leave a Comment