Father Quotes in Hindi

Father Quotes in Hindi

Father Quotes in Hindi

एक पिता का संपूर्ण जीवन अपनी सन्तान को सम्भालने और उसे खुश रखने की कोशिशों में बीत जाता है। पिता वह है को अपनी सन्तान के सुख के लिए अपनी खुशियों को भूल जाता है। किंतु हम पिता के प्रति अपना प्यार जता नहीं पाते। इसलिए, बचपन से हमारा ध्यान रखने वाले,  हमारी सभी इच्छाओं की पूर्ति करे वाले, तथा हमें हर तरह की परेशानियों से निकालने वाले पिता को कुछ कोट्स से सम्मिलित यह उल्लेख समर्पित है।

Father Quotes in Hindi

Father Quotes in Hindi
Father Quotes in Hindi
  1. खुशियों से भरा हर पल होता है,
    जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,
    मिलती है कामयाबी उनको,
    जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।
  1. पिता उस ढाल की तरह है जो,
    हमारे ऊपर उठने वाली,
    हर तलवार को रोक लेते है।
  1. गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
    मुझे फिर राह दिखाना,
    हर कदम पर साथ निभाना,
    क्योंकि नहीं है दूसरा कोई
    और दोस्त आपके जैसा पापा।
  1. खुदा से भी बढ़कर है मेरे पिता मेरे लिए,
    क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ मांगा है,
    वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।
  1. हीरो तो कोई भी बन सकता है,
    लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
    पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
  1. अपने सपनों को भूलाकर,
    मेरे सपने साकार कर दिए,
    अब बारी मेरी है मुझे भी
    उनके सपने साकार करने है।
  1.  मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता ,
    मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता।
  1. जो अपने दुःख छुपाकर अपने बच्चों की सारी इच्छाएँ पूरी करे वो हैं पिता
  1.  मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
    युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
  1.  कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
    जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
    किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।
Father Quotes in Hindi
Father Quotes in Hindi
  1.  एक पिता ढाल बनकर खड़ा हो जाता है पर अपने परिवार पर दुखों की परछाई नहीं आने देता।
  1.  मेरे पिता मेरे लिए उस चट्टान की तरह हैं जिसने जीवन में हर परेशानी का मजबूती से सामना किया है।
  1.  सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है, वह है उसका समय, ध्यान और प्यार।
  1.  पिता न केवल अपने बच्चों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं बल्कि प्रोत्साहन भी प्रदान करते हैं।
  1.  मेरे अजीज हो आप,
    मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
    हर इच्छा पूरी करने वाले,
    खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
  1.  मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
    दौलत शोहरत और इज्जत है,
    वो मेरे पापा के बदौलत है।
  1.  मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
    तकदीर में क्या लिखा है,
    जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
    समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
  1.  दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
    लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
    साथ है वो मेरे पिता है।
  1.  परिवार की हिम्मत
    और विश्वास है,
    उम्मीद और आस की
    पहचान है मेरे पिता।
  1.  मैं क्या छिपाऊ उनसे,
    मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
    वो है पापा मेरे
    जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
Father Quotes in Hindi
Father Quotes in Hindi
  1.  बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
    जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
    हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
    वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।
  1.  अगर जिंदगी में कामयाब होना है,
    तो पिता का होना बहुत जरूरी है,
    एक वो ही इंसान है,
    जो खुद से भी ज्यादा कामयाब
    अपने बच्चों को देखना चाहता है।
  1.  दुनिया में केवल एक पिता ही होता है,
    जो पूरी दुनिया की ख़ुशियाँ
    लाकर अपने बच्चों को देता है। 
  1.  वह पिता ही होता है,
    जो अपने बच्चे से दूर जाकर मेहनत करता है,
    अपने बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए। 
  1.  वह पिता ही होता है,
    जो हमारे ख़ुशियों के लिए,
    वह अपनी ख़ुशियों की
    परवाह नहीं करता है।
  1.  पिता अमीर हो या गरीब,
    पर अपने बच्चों के लिए,
    हमेशा बादशाह ही होता है।
  1.  सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
  1.  पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
    सफर तन्हा और राह सुनसान है।
    वही मेरी जमीं वही आसमान है,
    वही खुदा वही मेरा भगवान है।
  1.  सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,
    जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
  1.  अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
    जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
    मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
Father Quotes in Hindi
Father Quotes in Hindi
  1.  जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
    असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
    दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
    वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।
  1.  पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,
    औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
  1.  मुसीबत के समय जो सबसे पहले आकर हाथ थामता है, वह हैं पापा।
  1. मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिता।
  1.  मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरी शान हैं मेरे पापा।
  1.  हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज़, वह हैं मेरे पापा।
  1. पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं

जिसके पत्ते भले ही कड़वे हों 

पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है।

  1. पिता नारियल की तरह होते हैं,

भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें

पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है।

  1. पिता अपने सपने 

बच्चों के आँखों में देखता है,

इसीलिए उसे पूरा करने के लिए 

भरी धूप में भी काम करता है।

  1. बेमतलब सी इस दुनिया में,

वो ही हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की

‘पिता’ ही पहली पहचान है।

Father Quotes in Hindi
Father Quotes in Hindi

पिता अपने होते हुए बच्चों को किसी दुख का सामना नहीं करने देता और सदैव अपने बच्चों की भलाई चाहता है। भले ही वे माँ की तरह अपना प्यार दिखाते ना हों, परंतु उनकी डांट में छुपा हुआ प्यार संतान को जीवन में सही राह की ओर ले जाता है। इस लेख में पिता के लिए कुछ प्रेम भरे अनमोल वचन दिए गए हैं जिनका उपयोग करके आप अपने पिता के प्रति सम्मान व प्यार को प्रत्यक्ष कर सकेंगे।

यहां भी पढ़ें:

  1. सद्गुरु के विचार – Sadhguru Quotes in Hindi
  2. महाराणा प्रताप के विचार – Maharana Pratap Quotes in Hindi
  3. हरिवंश राय बच्चन के विचार – Harivansh Rai Bachchan Quotes
  4. खुशी उद्धरण की तस्वीरें – Images of Happiness Quotes

Leave a Comment

Leave a Comment