English Grammar की इस श्रृंखला में आज हम conjunction in hindi के विषय में पढ़ेंगे।
Conjunction वाक्य में मौजूद words, phrases और clauses को आपस में जोड़ने का कार्य करता है। इसके माध्यम से वाक्य का संपूर्ण अर्थ निकलकर सामने आता है। Conjunction शब्द वाक्य में प्रयुक्त होकर उसके अर्थ में बिना परिवर्तन लाए उसके अन्य शब्दों को परस्पर मिलाने का कार्य करते हैं। जैसे:- and, yet, neither, that, therefore, but, or etc.
Example:-
- I like milk and tea both. (मुझे दूध और चाय दोनों ही पसंद है)
- Sita is good in maths, but his brother is very poor in it. (सीता गणित में अच्छी है, लेकिन उसका भाई इस विषय में काफी कमजोर है)
- I know that you are saying truth. (मैं जानता हूं कि तुम सच बोल रहे हो)
- They have neither a house nor a land. (उनके पास ना तो घर है और ना ही जमीन)
- You are intelligent, yet you are not topper. (तुम होशियार हो, फिर भी टॉपर नहीं हो)
Types of Conjunction (Conjunction के प्रकार)
यह दो प्रकार के होते हैं:-
1. Coordinating conjunctions (समन्वय संयोजक)
दो एक समान स्तर के वाक्यों, शब्दों और शब्द समूहों को जोड़ने के लिए co ordinating conjunctions शब्दों का प्रयोग किया है। यह किसी वाक्य में प्रयुक्त दो noun, pronoun, adjective, phrases इत्यादि को जोड़ने के लिए प्रयोग किए जाते हैं।
जैसे – nor, or, as well as, otherwise, else, still, too, so, only, then, yet, as, but, and, no less than, not only, but also, etc.
Example:-
- You are very honest but your friend is very clever. (तुम ईमानदार हो लेकिन तुम्हारा दोस्त काफी चतुर है)
- She is not only beautiful but also intelligent. (वह केवल सुंदर नहीं है, बल्कि होशियार भी है)
इसके अलावा, इसके कई भाग होते हैं।
1. Cumulative conjunction (इसके अंतर्गत दो कथनों या बातों को एक दूसरे के साथ जोड़ने के लिए conjuction शब्दों का प्रयोग किया जाता है) जैसे:- too, now, as well as, both, and etc.
Example:- you and your brother both is intelligent. (तुम और तुम्हारा भाई दोनों ही होशियार हो)
2. Alternative conjunction (इस तरह के conjuction शब्द दो वाक्य और दो कथनों के मध्य alternate प्रदान करते हैं) जैसे:- otherwise, or, neither, nor, either, else etc.
Example – Do it fast otherwise we will lose. (जल्दी करो वरना हार जाओगे।)
3. Adversative conjunction (जो conjuction शब्द किसी वाक्य में प्रयुक्त होकर एक दूसरे के प्रति विरोधाभास का भाव रखते हैं, वह adversative conjuction कहलाते हैं) जैसे:- but, while, whereas, yet, however, still etc.
Example – He is rich while his father is poor. (वह अमीर है जबकि उसके पिता गरीब हैं)
4. Illative conjuction (जिन conjuction शब्दों के माध्यम से किसी वाक्य में निष्कर्ष निकाला जाता है, वहां Illative conjuction होता है।) जैसे:- hence, so, therefore, then, for etc.
Example – He did not go there so the shop closed. (वह वहां नहीं गया इसलिए दुकान बंद कर दी)
2. Subordinating conjunctions (गौण संयोजक)
जब conjunction शब्दों का प्रयोग किसी वाक्य में दो प्रकार के clauses को जोड़ने के लिए किया जाता है, तब वहां Sub ordinating conjunction होता है। यहां किसी वाक्य में मौजूद जो clause पूर्ण अर्थ बताता है, उसे principal clause और जो अपने अर्थ के लिए दूसरे clause पर निर्भर रहता है, उसे sub ordinating clause कहते हैं। जैसे:- as soon as, before, even, if, since, than, unless, whenever, every time, as if, till, that, so that etc.
Example:-
- When Meera went there, she saw you. (जब मीरा वहां गई, तब उसने तुम्हें देखा)
- He arrived after the game has ended. (वह खेल समाप्त होने के बाद पहुंचा)
इसके भी कई भाग होते हैं।
1. Time conjunction (इसका प्रयोग समय बताने के लिए किया जाता है) जैसे – while, since, for, as soon as, until etc. Example – You called on me while I was studying. (जब मैं पढ़ रहा था तब तुमने मुझे बुलाया था)
2. Place conjunction (इसका प्रयोग स्थान आदि बताने के लिए किया जाता है) जैसे – where, wherever etc. Example – You know where does she go? (तुम जानते हो वह कहां जाती है?)
3. Cause or Reason conjunction (इसका इस्तेमाल वाक्य में कारण बताने के लिए किया जाता है) जैसे:- because, as, since etc. Example – I like him because he have helpful nature. (मैं उसे पसंद करता हूं क्योंकि उसका व्यवहार मदद करने वाला है)
4. Condition conjunction (इसका प्रयोग किसी प्रकार की शर्त के लिए होता है) जैसे:- as, if, unless, only if etc. Example – you can’t go there unless you have no permission. (जब तक आपके पास अनुमति नहीं है, तब तक आप वहां से गुजर नहीं सकते)
5. Purpose conjunction (इसका प्रयोग वाक्य में उद्देश्य बताने के लिए किया जाता है) जैसे:- lest, so, that, in order that etc. Example – He do it fast lest he should miss the opportunity. वह यह काम तेजी से कर रहा है, ताकि अवसर न छूटने पाए।
6. Result conjunction (इसका प्रयोग परिणाम बताने के लिए किया जाता है) जैसे:- that, so, such etc. Example – you are such a dishonest man that noone want you there. (तुम इतने बेईमान हो कि तुम्हें वहां कोई नहीं चाहता है)
7. Comparison conjunction (इसका प्रयोग तुलना करने के लिए किया जाता है) जैसे:- as, much, that, than etc. Example – you are good than your sister. (तुम अपनी बहन से बेहतर हो)
8. Concession conjunction (इसका प्रयोग विरोधाभास के दौरान किया जाता है) जैसे – even, though, however, although etc. Example – I will come even if I am in other city. (मैं जरूर आऊंगा भले ही मैं दूसरे शहर में हूं)
9. Extent conjunction (इसका प्रयोग रीति या किसी विधि को बताने के लिए किया जाता है) जैसे:- according to, as, so, far etc. Example – they were punished according as guilt. (उन्हें अपराध के अनुसार सजा मिली है)
Conjuction का प्रयोग
जब भी किसी वाक्य में दो व्यक्तियों, स्थान या दो चीजों के बारे में बात की जाती है। तब वहां उनको एक साथ प्रयोग किए जाने के लिए conjuction शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। इनका किसी भी वाक्य में प्रयोग कुछ इस तरह से किया जाता है, ताकि वाक्य के अर्थ में परिवर्तन ना होने पाए।
Example-
And / or का प्रयोग
- You and me are always together. (हम और तुम सदैव साथ-साथ हैं)
- You want this pen or that pen. (तुम यह कलम लेना चाहते हो या वह)
But का प्रयोग
- I have money but not much. (मेरे पास पैसे हैं लेकिन बहुत अधिक नहीं)
Anything/ anywhere का प्रयोग
- He can go anywhere but school. (वह स्कूल के अलावा कहीं भी जा सकता है)
- We can do anything except this. (इसके अतिरिक्त हम कुछ भी कर सकते हैं)
As well as का प्रयोग
- She is beautiful as well as her sister is also looking good. (वह सुन्दर है साथ ही साथ उसकी बहन भी देखने में काफी सुंदर लगती है)
Although/yet का प्रयोग
- Although I am suffering from fever yet i will try my best in exams. (हालांकि मैं बीमार हूं लेकिन मैं परीक्षाओं में अपना बेहतर देने की कोशिश करूंगा)
आशा करते हैं कि आपको हमारे conjunctions के विषय में दी गई जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। ऐसे ही English Grammar सीखने के लिए हमारी वेबसाइट पर दुबारा आना ना भूलें।
