Ganesh Quotes in Hindi
वेदों और पुराणों में भगवान श्री गणेश को दुःखों का नाश करने वाला तथा सुख समृद्धि व धन धान्य को बढ़ाने वाला कहा गया है। श्री गणेश सभी की मनोकामना को पूरा करने वाले देव हैं जिनकी पूजा अर्चना अन्य देवता गण भी किया करते हैं। भगवान गणेश सभी भक्तों को मुश्किलों से निकालकर उन्हें सुख शांति प्रदान करते हैं। साथ ही भक्तों को सद्बुद्धि और शक्ति भी प्रदान करते हैं। इस उल्लेख में पाठकों के लिए भगवान गणेश को संबोधित कुछ सर्वोत्तम भक्तिपूर्ण कोट्स [Ganesh Quotes in Hindi] दिए गए हैं।
Best Ganesh Quotes
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि
समप्रभनिर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणपति है जग में सबसे निराला
दुख के समय भी आपने संभाला।।
रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।।
आप जहां रहते हैं धन- धान्य
सुख-समृद्धि वहां स्वतः चली आती है
कोई फिर ना दुख पाता
दरिद्रता भी नष्ट हो जाती है। ।
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया।।
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले।
जीवन में न आये कोई गम।।
लंबोदर के स्नेह से टल जाते सब विघ्न है
बिन कृपा महाराज के सेठ भी होते दीन है।।

जो कोई मन से गणेश बुलाता
रिद्धि सिद्धि संग पाता।।
गणेश की भक्ति है परम सुखद
ज्योति से है ज्ञान झलकता
जो भी भक्ति करें इसकी
बन जाते यह पालनकर्ता। ।
जीवन सुंदर सुखद है बन जाता
जब कोई गणेश का हो जाता
दुख दरिद्र निकट ना आता
जब गणेश नाम का जाप है करता। ।
राहों में है फूल खिल जाते
मनचाहे वरदान मिल जाते
धनी हो चाहे हो गरीब
गणेश दरबार में मस्तक झुकाते। ।
हे गणपति बप्पा है उम्मीद तुमसे
इस बरस तुम जब भी आना
रिद्धि-सिद्धि संग में लाना
मेरे घर को स्वर्ग बनाना
मेरे मन मंदिर में बस जाना। ।
गोरा पुत्र गणेश है
पिता जिनके महेश हैं।।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है।।
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया।।
गणपति बाप्पा जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,
बाप्पा जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,
जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है,
ऐसे मेरे देव श्री गणेशा को प्रणाम।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,ये गणेश जी का दरबार है।
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को,अपने हर भक्त से प्यार है।
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज,
गणपति बाप्पा मोर्या विघ्नविनाशक मोर्या ।।
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियाँ साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।।
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं।
एक दंत दयावंत चार भुजा धारी
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी। ।

गणेश की भक्ति है परम सुखद
ज्योति से है ज्ञान झलकता
जो भी भक्ति करें इसकी
बन जाते यह पालनकर्ता। ।
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना लंबा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हों।।
कृपा बनी रहे श्री गणेश की सब पर
सब कार्य आप सफल हो
भक्ति का प्रेम जो देता
उन लोगों की झोली भर है देता। ।
सुखद है गणेश का साथ
हर विपदा में होते साथ
जो भी उनको स्नेह से पुकारे
दुखड़ा दूर कर देते आप। ।
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
ओर गणेश जी आपको सुख सम्पत्ति भरपूर दे।।
भक्ति का है नाम गणेशा
शक्ति का है नाम गणेशा
खुशियों का है नाम गणेशा
सुख का हे धाम गणेशा। ।
खुशियों की सौगात आएँ,
गणेश जी आपके पास आएँ,
आपके जीवन मे आए सुख संपत्ति की बहार
जो गणेश जी अपने साथ लाएँ।।

सर्व विघ्न विनाशाय सर्व कल्याण हेतवे
पार्वती प्रिय पुत्र श्री गणेशाय नमो नमः
श्री गणेश की कृपा सदैव बनी रहे
जीवन सदैव सुखमय चलती रहे
आ जाए जो कोई गम
गणेश की छाया में टलती रहे। ।
रिद्धि-सिद्धि के हो स्वामि तुम
दीन दुखियों के रखवाले तुम।।
बार-बार गणेश जी का नाम दोहराने से ,
आप स्वयं गणेश जी के निकट पहुँच जाते हैं
और कष्ट आप से कोसों दूर भाग जाता है। ।
हे दीन दुखियों के स्वामि, दुख-दर्द दूर करने वाले
मेरी भी यह विनती सुनो,भक्ति का दान प्रदान करो। ।
भगवान गणेश जिनका एक दाँत है चार भुजाएँ हैं और दयावान हैं,
जो सदैव मुस की सवारी करते हैं,
भक्तों के लिए सदैव कल्याण में संलग्न रहते हैं।

गणपति की भक्ति से जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है, इन कोट्स को पढ़कर और शेयर करके स्वयं को और अपने प्रियजनों को जीवन में शांति भेंट करें। इस उल्लेख के पढ़कर आप भगवान गणपति पर श्रद्धापूर्ण सुविचार, अनमोल वचन [Ganesh Quotes in Hindi] और जीवन संबंधित भक्ति का ज्ञान संकलन प्राप्त कर सकेंगे।