Motivational Shayari in Hindi – प्रेरणादायक शायरी हिंदी में

Motivational Shayari in Hindi

आधुनिकता की इस दौड़ में आज हर कोई पैसा और ताकत को पाने में लगा हुआ है। हालांकि जिसके पास यह दोनों मौजूद है, अपनी जिंदगी में बेचैन वह भी है। ऐसे में जिस व्यक्ति को अपनी जिंदगी से निराशा होने लगती है या उसे लगता है कि वह जीवन में पैसा और ताकत दोनों से ही वंचित रह जाएगा तो उसे आगे बढ़ने के लिए उत्साह की जरूरत होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए प्रेरणादायक शायरियों (Motivational Shayari in Hindi) का संग्रह लेकर आए हैं। जिसे पढ़कर आप अवश्य ही अपने जीवन में कुछ कर दिखाने के लिए प्रेरित होंगे।

Motivational Shayari in Hindi

1. सिर्फ सोचने से नहीं मिलते,
सपनों के महल,
कर्म करना भी जरूरी है,
सपनों को पूरा करने के लिए।

Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari in Hindi

2. जरूर एक दिन मिलेगी परिंदे को उसकी मंज़िल,
नहीं यकीन तो फैले उसके पर देख लेना,
क्यूंकि जो लोग खामोश होते हैं,
अक्सर उनके हुनर बोलते हैं।

3. मंजिल मिलना अभी बाकी है,
ठोस इरादों की परीक्षा अभी बाकी है,
अभी तो हाथ आया मुट्ठी भर आसमां,
अभी पूरा आसमान बाकी है।

Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari in Hindi

4. किस्मत ने फिर साजिश की है,
मेरी नाव वहां डूबी जहां कमी पानी की है,
अब जितनी चाहे तूफान कर ले कोशिश मुझे रोकने की,
मैं निकल चुका हूं मंजिल पाने अपने आशियां की।

5. ना हो परेशान इस धूप से,
जिसने उखाड़े लाख बार पौधे तुम्हारे आंगन के,
आज जहां खिली है धूप,
देखना कल बारिश भी वहीं होगी।

6. मुझसे ना पूछना कि मेरी मंजिल कहां है,
अभी तो मैंने बस इरादा किया है,
इतना यकीन है कि हरूंगा नहीं,
क्योंकि मैंने किसी और से नहीं,
बल्कि खुद से ये वादा किया है।

Motivational Shayari in Hindi1
Motivational Shayari in Hindi

7. सीखना है अगर दिए से तो मुस्कुराना सीखो, जलना नहीं
सीखना है अगर सूरज से तो उगना सीखो, डूबना नहीं
सच में पाना चाहते हो मंजिल तो रास्ता बनाओ, बातें नहीं।

8. मंजिल का अंदाज़ा था,
इसलिए गिरे और संभलते रहे,
कोशिश बहुत की लोगों ने हमें मिटाने की,
पर हम तेज हवा में भी चिराग बनकर जलते रहे।

9. नजर के बदलते ही नज़ारे बदल जाते हैं,
सोच बदलते ही सितारे बदल जाते हैं,
मंजिल बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा बदलते ही रास्ते खुद ही बदल जाते हैं।

10. अपनी जमीन अपना आसमान तैयार कर,
मांगने से तो भीख मिलती है,
तू खुद अपना स्वर्णिम इतिहास पैदा कर।

11. जिंदगी अनमोल है, इससे प्यार करो
रात खत्म होते ही सुबह का इंतज़ार करो
वो सब कुछ मिलेगा आपको जिसका इंतज़ार है
ईश्वर पर भरोसा रखो और समय पर एतबार करो।

12. हौसले किसी वैद्य से कम नहीं होते,
हर परेशानी में उत्साह की दवा देकर बचाए रखते है।

13. यहीं जानते हुए मैं हर खतरे से लड़ता आया हूं,
धूप में कितनी तेज तपिश क्यों ना हो, पानी के समुन्द्र सूखा नहीं करते।

14. कुछ काम करो ऐसा कि तुम्हारी पहचान बन जाए,
कदम ऐसे बढ़ाओ कि निशान बन जाए,
जिंदगी तो हर कोई जी रहा है,
तुम ऐसे जियो कि मिसाल बन जाए।

15. जिंदगी में सुख दुख से आगे निकल के देख,
उम्मीदों के आंगन से आगे निकल के देख,
कोई क्या डूबाएगा तेरी कश्ती को,
आंधियों से आगे निकल के देख।

16. परेशान रहने की लाख वजहें हैं जिंदगी में,
पर बेवजह मुस्कुराने की बात ही कुछ और है।

17. खुद को परेशान करके यूं अपनी जिंदगी को मायूस ना कर,
मंजिल हर तरफ दिखेगी तू बस रास्तों की तलाश कर।

18.  एक कदम ना चल पाएगा वो,
भले ही उसे सोने की बैसाखियां दे दो,
सहारे की जिंदगी हो जिसकी,
उसे भले ही कितनी हिम्मत तुम खड़े होने की दे दो।

19. अगर चाहिए मंजिल अपनी,
तो रास्ते खुद ही बनाओ,
अक्सर भटक जाते है वो लोग,
जिन्हें जिंदगी में सहारा मिल जाता है।

Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari in Hindi

20. जो कभी ना बदलने पाए उसे इंसान का इमान कहते हैं,
जिंदगी में भले ही लाख परेशानियां आएं,
जो झुकता नहीं है उसे इंसान कहते हैं।

21. दुख के समय में खुद को यूं बेकरार ना कर,
आएगा अच्छा समय भी बस अच्छे समय का इंतज़ार कर।

22. जिंदगी में कठिनाइयों से भाग जाना आसान है,
लेकिन भूल मत ये मात्र एक इम्तिहान होता है,
इनका डटकर सामना करने वालों के कदमों में जहां होता है।

23. सामने हो सफ़लता तो तुम मुंह ना मोड़ लेना,
जिंदगी भर संजोए सपने को ना तोड़ लेना,
भले ही जिंदगी में लाख मुश्किलें मिलेंगी आपको,
बस आसमान छूने के लिए जमीं ना छोड़ देना।

Motivational Shayari in Hindi
Motivational Shayari in Hindi

24. लाख प्रयासों के बाद भी कभी कभार मिल जाती है हार,
लेकिन तुम बढ़ते रहना आगे,
सुना नहीं तुमने क्या,
नन्ही चींटी भी गिरकर ही चढ़ती है कई बार।

25. हो खुदा की नजर तो बुझे चिराग भी जल उठते हैं,
लाख तूफानों के बाद भी कश्ती गुजर सकती है,
इसलिए तू होना ना निराश,
तेरी किस्मत कभी भी पलट सकती है।

26. ना कभी थके हौसले ना कभी हिम्मत हारी है,
अभी भी जज्बा है कुछ कर दिखाने का,
इसलिए सफर बिना रुके अब तक जारी है।

27. हाथ बांधे मत खड़े हो हादसों के सामने,
हादसों की क्या औकात है हौसलों के सामने।

28. लाख तुममें कमियां होगी,
पर कोई इसलिए तुम्हें सफ़लता के रास्ते पर जाने से नहीं रोक सकता,
इसलिए बढ़ो आगे तुम क्योंकि
किस्मत का लिखा भी बदल सकता।

29. जिंदगी में हिम्मत टूटे तो बस ये याद रखना,
बिना परिश्रम के राजपाठ नहीं मिलता,
ढूंढना पड़ेगा अंधेरे में ही रास्ते को,
जुगनू रोशनी के मोहताज नहीं होते।

30. जब मिला ही है इंसान का जन्म इस जमीं पर,
तो कुछ ऐसा कर चली कि जमाना तुम्हें याद करे।

31. ना किसी हमसफर और ना ही किसी अपने से निकेलगा,
जिंदगी हमारी है तो उसमें मौजूद समस्याओं का हल भी हमसे ही निकलेगा।

32. जिंदगी तो एक ख्वाब है,
जिसे जीने की चाहत होनी चाहिए,
दुख सुख में बदल जाएंगे,
बस मुस्कुराना आना चाहिए।

33. मंजिल तक पहुंच हो या ना हो ये सब किस्मत की बात है,
लेकिन हम अब प्रयास ही ना करें ये तो गलत बात है।

34. दुनिया भले ही कहे कि अब तू हार मान ले,
लेकिन तेरे अंदर की उम्मीद बस यही कहती है कि बस एक बार और सही।

35.जो लोग अपनी हिम्मत पर भरोसा करते हैं,
मंजिलें उन्हें खुद रास्ते बताती हैं।

36. लाखों हजारों अड़चने हैं राहों में और प्रयास बेहिसाब,
तुम चलते रहो लेकिन इसी का नाम जिदंगी है जनाब।

37. जो आग में जलते हैं वो निखरकर सामने आते हैं,
तकलीफ सहकर  हर रोज वो मानव कहलाते हैं।

38.  जब मन बना ही लिया है ऊंची उड़ान का,
तो बेवजह और बेफिजूल है नापना कद आसमान का।

39. अपने दिल में एक सपना जगा लो,
उसे पाने के लिए जी जान लगा दो।

40. जिंदगी में तब हार ही मिलती है, जब मान लिया जाता है
हमेशा जीत मिलेगी जब ठान लिया जाता है।

41. जिंदगी में यदि हीरे की परख करना चाहते हो तो इंतज़ार करो,
क्योंकि धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमक जाते हैं।

42. आसानी से मिलने वाली चीज़ हमेशा नहीं रहती,
और जो हमेशा रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।

43. जिंदगी में जो हुआ उसे सोचा नहीं करते,
जो पास में है उसे खोया नहीं करते,
सफ़लता हमेशा उन्हें है मिलती है,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

44. जिंदगी के सफर में जो लोग अकेले चलते है,
वक्त आने पर काफिले उनके साथ बढ़ते है।

45. भरोसा रख वक्त तेरा भी आएगा,
जिस दिन खुशियां तुझे मिलेंगी उस दिन मज़ा भी तुझे बहुत आएगा।

46. जिंदगी में या तो वक्त के अनुसार बदल जाओ,
या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरी को कोसने से अच्छा हर माहौल में जीना सीखो।

47. मानते है कि मंजिल जिद्दी होती है, 
जो हासिल बड़े नसीब से होती है,
लेकिन हार जाते वहां तूफान भी,
जहां कश्तियां उफान पर होती हैं।

48. जीवन भर इंतज़ार करने वाले सिर्फ उतना ही पाते है,
कोशिश करने वाले जितना छोड़ के चले जाते हैं।

49. जिंदगी में जीतने के लिए बस मेहनत चाहिए,
जिसमें उबाल आए ऐसा खून चाहिए,आसमान भी उतरेगा जमीन पर,
बस इरादों में वो जुनून होना चाहिए।

50. जैसे पानी को बर्फ होने में वक्त लगता है,
वैसे ही ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है।


इसके साथ ही हमारा आर्टिकल – Motivational Shayari in Hindi समाप्त होता है। आशा करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा।


यह भी पढ़ें-


अंशिका जौहरी

मेरा नाम अंशिका जौहरी है और मैंने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है। मुझे सामाजिक चेतना से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से लिखना और बोलना पसंद है।

Leave a Comment

Leave a Comment

Related

Trending