Preposition in Hindi- Meaning, Example & Types | संबंध सूचक अव्यय

Preposition in hindi

English grammar की इस श्रृंखला में आज हम preposition in hindi पढ़ेंगे।

Preposition किसी भी वाक्य में noun और pronoun से पहले प्रयुक्त होकर उसका परिचय वाक्य के अन्य शब्दों के साथ कराती है। साथ ही यह किसी भी वाक्य में noun, pronoun, verb या adjective से पहले प्रयोग होती है। इसके माध्यम से किसी भी वाक्य का अर्थ पूरा हो जाता है। जैसे:- On, in, after, Into, behind, over, for, by etc.

Example:-

  • Your pen is on the table. (तुम्हारा कलम मेज पर रखा है)
  • According to me, he is good. (मेरे अनुसार, वह अच्छा है)
  • He is behind you. (वह तुम्हारे पीछे है)
  • I stayed here since Monday. (मैं सोमवार से यहां रुका हुआ हूं)
  • She came after an hour. (वह करीब एक घंटे बाद आई)


Types of Preposition (संबंधसूचक अव्यय के प्रकार)

1. कार्य के आधार पर preposition को तीन भागों में बांटा गया है।

  • Preposition of Direction
  • Preposition of Place
  • Preposition of Time

1.1 Preposition of Direction

जिन Preposition के माध्यम से दिशा का पता चलता है, वह Preposition of Direction कहलाती हैं। जैसे:- to, towards etc.

Example:-

  • He will go to Delhi. (वह दिल्ली जाएगा)
  • You are going towards chandigarh. (तुम चंडीगढ़ की ओर जा रहे हो)

1.2 Preposition of Place

जिन Preposition के माध्यम से स्थान के बारे में ज्ञात होता है, उसे Preposition of Place कहते हैं। जैसे:- At, on etc.

Example:-

  • A man is standing at the temple. (एक आदमी मंदिर में खड़ा है)
  • A glass is on the table. (गिलास मेज पर रखा है)

1.3 Preposition of Time

जिन  Preposition से समय ज्ञात होता है, उन्हें Preposition of Time के अंतर्गत रखा जाता है। जैसे:- between, before etc.

Example:-

1. You meet me after the evening. (तुम शाम के बाद मुझसे मिलना)
2. There are many differences between you and your brother. (तुम और तुम्हारे भाई में काफी अंतर है)

इसके अलावा, Preposition के चार और प्रकार हैं।

1. Simple Preposition
2. Double Preposition
3. Compound Preposition
4. Phrase Preposition

1. Simple Preposition

अधिकतर Preposition केवल एक साधारण से शब्द से मिलकर बने होते हैं। जैसे:- Down, over, with, of, since, under, along, from, until, by etc.

Example:- 

1. She knows everything about you. (वह तुम्हारे बारे में सब जानती है)
2. There is a school across the colony. (कॉलोनी में एक स्कूल है)

2. Double Preposition

जो Preposition दो शब्दों से मिलकर तैयार होती हैं, वह Double Preposition के अंतर्गत आती हैं। जैसे:- up against, next to, because of, as above, over to, off on, over from, according to, as outside, at around, etc.

Example:-

1. You came from outside. (तुम बाहर से आए)
2. They were laughing throughout the act. (वे पूरी फिल्म में हंसते रहे)

3. Compound preposition

जो preposition किसी वाक्य में प्रयुक्त noun, adjective और verb के माध्यम से बनाई जाती है, वह Compound preposition कहलाती हैं। जैसे:- following, pending, including, near, like, except, unlike, inside, outside, considering etc.

Example:-

  • His homework is pending till now. (उसका होम वर्क अभी तक अधूरा है)
  • Your sister was inside the room. (तुम्हारी बहन कमरे के अंदर थी)

4. Phrase Preposition

जो Preposition किसी शब्द के समूह के रूप में वाक्य में प्रयुक्त होती है, उसे Phrase Preposition कहते हैं। जैसे:-  accordance with, in place of, in regard to, with a view to, on behalf of, instead of, in keeping with, in spite of, in quest of, in front of etc.

Example:-

  • We don’t feel nervous. Infact we are full of confidence. (हमें बिल्कुल भी घबराहट नहीं हो रही है, वास्तव में हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं)
  • There is a temple right in front of my school. (मेरे स्कूल के ठीक सामने एक मंदिर है)

किसी भी वाक्य में Preposition का प्रयोग निम्न तरीके से होता है:-

  1. Preposition किसी भी वाक्य में noun, pronoun से पहले आती है, इस प्रकार Preposition किसी वाक्य में बतौर object प्रयोग में लाई जाती है।
    Example:- The man is on the roof. (आदमी छत पर है)

  2. जब भी Preposition किसी ऐसे sentence में प्रयोग होती है जोकि active voice में होता है, तब वह verb के object के तौर पर काम करती है। Passive voice में यह verb के बाद आती है।
    Example:-
    Active voice- They will look into the matter. (वे यह मामला देख लेंगे)
    Passive voice- The matter will be looked into. (मामले की जांच की जाएगी)

  3. जब किसी वाक्य में subject relative pronoun (संबंध वाचक सर्वनाम) होता है, तब Preposition का प्रयोग उसमें पहले या verb के बाद होता है।
    Example:- The women who are you talking about is beauty. (आप जिस महिला की बात कर रहे हैं वह सुंदर है)

  4. किसी वाक्य के अंत में जब object के तौर पर interrogative pronoun का प्रयोग किया जाता है, तब वहां Preposition अंत में प्रयोग होती है।
    Example:- what are you searching of? (आप क्या खोज रहे हैं?)

इस प्रकार, Preposition का प्रयोग वाक्य के अर्थ को पूर्ण करने के लिए किया जाता है। आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। 


अंशिका जौहरी

मेरा नाम अंशिका जौहरी है और मैंने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है। मुझे सामाजिक चेतना से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से लिखना और बोलना पसंद है।

Leave a Comment

Leave a Comment