Friendship Quotes in Hindi – Dosti Status

Updated on:

friendship quotes status in hindi

संसार में प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे के साथ किसी ना किसी रिश्ते में बंधा होता है। इनमें से कुछ रिश्ते व्यक्ति के जन्म के साथ ही जुड़ जाते हैं तो वहीं कुछ वह बढ़ती उम्र के साथ बनाता है। ऐसे में दोस्ती का रिश्ता सभी मानवीय रिश्तों में सबसे श्रेष्ठ होता है। इसी रिश्ते को वर्णित करने के लिए आज हम लाए हैं दोस्ती पर अनमोल विचारों की एक श्रृंखला – Friendship Quotes in Hindi । जिसे आप अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। जिन्होंने बुरे वक्त में आपको बुरा अहसास तक नहीं होने दिया।


Top Friendship Quotes in Hindi

Friendship Quotes in Hindi
Friendship Quotes in Hindi

दोस्ती एक प्रकार का नशा है जिसे दो लोग साथ मिलकर करते हैं।

दोस्त वह होता है जो भीड़ में आपके आगे ना चलकर हमेशा आपके साथ चलता है।

दोस्त आपसे चाहे कितनी भी दूर क्यों ना हो लेकिन वह दिल से कभी दूर नहीं हो पाते हैं।

जिंदगी जीने के लिए दोस्ती ही एक मात्र जरिया है वरना एक दिन तो सबको अकेले ही चले जाना है।

सच्ची दोस्ती सबसे नहीं होती वह जिससे होती है। उससे अपनापन महसूस होने लग जाता है।

एक सच्चा दोस्त दुनिया भर के सभी रिश्तों से बेहतर होता है।

दोस्त ऐसा होना चाहिए जो जेब का वजन बदलते ही बदल ना जाए।

दोस्ती का रिश्ता उम्र भर दो उंगली जोड़कर निभाया जाता है। 

जिंदगी में कुछ दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं होते बल्कि वह परिवार होते हैं।

अकेले रोशनी में चलने से बेहतर है कि व्यक्ति दोस्त के साथ अंधेरे में चले।

Friendship Quotes in Hindi
Friendship Quotes in Hindi

वह दोस्ती की ही ताकत थी जिसने भगवान श्री राम से सुदामा के पैर धुलवा दिए थे।

यदि आपने लोगों से दोस्ती करना नहीं सीखा तो वास्तव मैं आप अज्ञानी हो।

दोस्ती एक जिम्मेदारी होती है उसे अवसर नहीं समझना चाहिए।

अपनी दोस्ती के लिए आप किसी का दिल तोड़ सकते है लेकिन कभी दोस्ती नहीं तोड़ सकते।

दोस्ती में मौजूद प्रेम सबसे शुद्ध होता है। जहां बिना किसी शर्त के व्यवहार किया जाता है।

दोस्त यदि गलत रास्ते पर ले जाए तो ऐसी दोस्ती दुश्मनी से भी ज्यादा खतरनाक होती है।

आपका सच्चा मित्र वह है जो बिना आपके कुछ कहे सब समझ लेता है।

सच्चा दोस्त तब आपका साथ देता है जब हर कोई आपका साथ छोड़ देता है।

आपके कई सारे दोस्त होंगे लेकिन आपका सिर्फ एक सच्चा दोस्त ही हर पल आपको महसूस होगा।

जिंदगी में सच्चे दोस्त ना आपको कभी किसी की नज़रों में गिरने देते है और ना ही किसी के कदमों में।

Friendship Quotes in Hindi
Friendship Quotes in Hindi

जो व्यक्ति आपकी सफ़लता पर निराश होता है वह कभी भी आपका सच्चा मित्र नहीं हो सकता है।

सच्चे मित्र जीवन में तारे की भांति होते है। जो आपको हमेशा दिखते नहीं है लेकिन साथ रहते हैं।

जो दोस्त आपकी देखभाल करता है वह एक लापरवाह प्रेमी से लाख गुना अच्छा होता है।

आपका सच्चा दोस्त आपके बारे में सब कुछ जानते हुए भी आपका साथ देता है।

वह जीवन नरक से बदतर हो जाता है जहां अच्छे दोस्त नहीं होते हैं। 

सच्ची दोस्ती भरोसा करने, मदद करने और बिना मतलब का प्यार करने के लिए जानी जाती है।

दोस्त व्यक्ति की जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए जरूरी होते हैं।

व्यक्ति को अपने दोस्त, अपने शब्दों और काम के प्रति सदा वफादार रहना चाहिए।

सच्चे दोस्त को खोजना बहुत मुश्किल होता है और उसे भूलना नामुमकिन।

सच्चे दोस्त ईश्वर के रूप में सदा हमारे साथ रहते हैं।

Friendship Quotes in Hindi
Friendship Quotes in Hindi

व्यक्ति को सच्चे मित्र की प्राप्ति बहुत लोगों के आशीर्वाद से होती है।

आपका सच्चा दोस्त यदि आपसे प्रेम करता है तो उससे भाग्यशाली कुछ नहीं।

ईमानदार दोस्त आपको प्राप्त समस्त मूल्यवान उपहारों में से एक है।

2 Line Dosti Status In Hindi

Dosti Status In Hindi
Dosti Status In Hindi

आपका सच्चा दोस्त पहले आपकी परेशानी को समझता है, फिर समाधान ढूंढता है और फिर आपका साथ देता है।

किसी व्यक्ति पर भरोसा करने के बाद यदि वह आपका भरोसा तोड़ता है तो आपको अच्छी सीख मिलेगी अन्यथा एक सच्चा दोस्त।

दोस्ती हमेशा बराबरी वालों के साथ करनी चाहिए और दोस्ती में कभी भी बराबरी नहीं करनी चाहिए। 

जो व्यक्ति ग़लत काम करने से नहीं डरते हैं और लज्जाहीन होते हैं। उनकी दोस्ती घातक सिद्ध होती है।

व्यक्ति को जितना अपने दुश्मनों के शब्द नहीं चुभते हैं उतनी अपने दोस्त की चुप्पी परेशान करती है।

दोस्ती और इश्क में सबसे बड़ा अंतर होता है कि इश्क तब तक जिंदा रहता है जब तक हम होते हैं और दोस्ती से ही हमारा वजूद होता है।

दोस्ती करते समय हमें सावधान रहना चाहिए और एक बार दोस्ती हो जाए तो उसे सदैव निभाना चाहिए।

Friendship Quotes in Hindi
Friendship Quotes in Hindi

दोस्ती में दिन भर बातचीत होना जरूरी नहीं है। मदद करने पर काम आना ही सच्चे दोस्त की निशानी है।

सच्चे मित्र आपकी समस्याओं को गायब नहीं करते हैं  बल्कि आपके साथ मिलकर उनका डटकर सामना करते हैं।

दोस्ती के रिश्ते में कोई दिखावा नहीं होता है। यह ऐसा रिश्ता है जिसमें बिना कहे दिल का हाल समझ लिया जाता है।

एक दोस्त जो आपके आंसू को समझता है वह उन सबसे बेहतर होता है जो आपकी मुस्कान में साथ होते हैं।

दोस्त आइना और परछाई की तरह होते हैं। आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है।

सच्चा दोस्त वह होता है जो आपके बुरे जोक्स पर भी हंस देता है और सदैव आपके प्रति सहानभूति रखता है।

जब आपका दोस्त तरक्की करे तब आप गर्व से कहना वह मेरा दोस्त है और जब वह तकलीफ में हो तब आप कहना कि मैं तेरा दोस्त हूं।

जिंदगी में सच्ची दोस्ती और वक्त जब हाथ से निकल जाते है तब व्यक्ति को उनकी कीमत का एहसास होता है।

Friendship Quotes in Hindi
Friendship Quotes in Hindi

दोस्ती के होने से सदैव एक प्यारी से मुस्कान चेहरे पर रहती है, सदा अपनेपन का एहसास रहता है और एक ना टूटने वाला रिश्ता जुड़ जाता है।

जीवन में पचास सालों तक मित्र बनाना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि एक ही व्यक्ति से पचास सालों तक दोस्ती निभाना बड़ी बात है।

इसके साथ ही हमारा आर्टिकल – Friendship Quotes in Hindi समाप्त होता है। आशा करते हैं कि आपको यह पसंद आया होगा।

यह भी पढ़ें-


अंशिका जौहरी

मेरा नाम अंशिका जौहरी है और मैंने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है। मुझे सामाजिक चेतना से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से लिखना और बोलना पसंद है।

Leave a Comment